ICC Champions Trophy 2025 Shedule: जैसा कि आप सभी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी माह से शुरू होगा और 9 मार्च तक यह मैच खेला जाएगा 10 मार्च फाइनल के लिए रिज़र्व डे होगा। इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा यह मैच पाकिस्तान में खेला जा सकता है, भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था उसे समय भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच रन से हराया था।
हालांकि भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है अभी तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा क्या हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा या नहीं। क्योंकि पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारत के मैच नहीं खेले जाने के फैसले को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड का साथ मिल रहा है, आप सभी को बता दें कि 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी दिया गया है इस टूर्नामेंट इवेंट एक दिवासी क्रिकेट के 8 टॉप टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम ने आखरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
आप सभी को बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट मैं विश्व की सर्वश्रेष्ठ 8 टीमें एक दूसरे से प्रतियोगिता करते हुए मिलेंगे दरअसल चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के लिए एक टीमों को क्वालीफाई करना होता है। चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफिकेशन वनडे रैंकिंग्स मेंस्टैंडिंग के आधार पर होता है।
ICC Champions Trophy 2025 Shedule
रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम इंडिया का अगला टारगेट आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2025 है t20 वर्ल्ड कप2024 जीतने के बाद भारतीय टीम ने नॉकआउट मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाया और भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में अन्य टीमों के मुकाबले में कहीं अधिक संतुलन नजर आती है।
आईसीसी एक निश्चित समय सीमा रखता है उसे समय सीमा तक वन डे रैंकिंग्स में टॉप सेवन में रहने वाली टीम में सीधा चैंपियन ट्रॉफीटूर्नमेंट के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं और एक होस्ट टीम रहती है ICC Champions Trophy 2025 Shedule के मुताबिक वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्वालीफई करने से चूक जाने से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
हालांकि अफगानिस्तान ICC Champions Trophy 2025 Shedule के जरिए इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेगा आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में शामिल टीमें –
- भारत
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- अफगानिस्तान
- न्यूजीलैंड
- साउथ अफ्रीका
आईसीसी द्वारा जारी किए गए ICC Champions Trophy 2025 Shedule के मुताबिक आठ टीमों के दो ग्रुप बनाया गया है, ग्रुप ए और ग्रुप बी। आठ टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया और सभी टीम ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से खेलेंगे। लीग चरण के प्रत्येक टीम तीन मुकाबले खेलेगी और इस तरह से दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीम में सेमी फाइनल मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करेंगी।
ग्रुप -ए ग्रुप -बी
- भारत -ऑस्ट्रेलिया
- पाकिस्तान -इंग्लैंड
- बांग्लादेश -साउथ अफ्रीका
- न्यूजीलैंड – अफगानिस्तान
पाकिस्तान में 19 फरवरी से से 9 मार्च के बीच खेला जाने वाला आईसीसी चैंपयन ट्रॉफी का 9वीं संस्करण 2017 में इंग्लैंड में हुए चैंपियन ट्रॉफी फॉर्मेट की तर्ज पर खेला जाएगा यह टूर्नमेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा ICC Champions Trophy को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है।
ICC Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रवलपिंडी , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए इन तीनों ही स्टेडियम के रिनोवेशन का काम काफी पहले शुरु कर दिया है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए ICC Champions Trophy 2025 Shedule के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से शुरुआत होगी। 20 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबला खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (कराची)
20 फरवरी बांग्लादेश vs भारत (लाहौर)
21 फरवरी अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका (कराची)
22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (लाहौर)
23 फरवरी न्यूजीलैंड vs भारत (लाहौर)
24 फरवरी पाकिस्तान vs बांग्लादेश (रावलपिंडी)
25 फरवरी अफगानिस्तान vs इंग्लैंड (लाहौर)
26 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (रावलपिंडी)
27 फरवरी बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड (लाहौर)
28 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान (रावलपिंडी)
1 मार्च भारत vs पाकिस्तान (लाहौर)
2 मार्च साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड (रावलपिंडी)
5 मार्च सेमीफाइनल-1 (कराची)
6 मार्च सेमीफाइनल-2 (रावलपिंडी)
9 मार्च फाइनल (लाहौर)
ICC Champions Trophy 2025: FAQ’s
क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानमें खेलेगी?
बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी किया गया है कि पाकिस्तान जाएगी या नहीं, फिलहाल अभी के हालात मैं देखें तो भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना मुश्किल लगता है। अगर वैसा होता है तो भारत के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल में UAE में खेले जा सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान का मैच कब है?
जारी किए गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुताबिकया मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में खेल जाएगा।