India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024: जीडीएस थर्ड लिस्ट में इतने नंबर वालों का सिलेक्शन पक्का, देखें कट ऑफ

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024: ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस भर्ती के तीसरे मेरिट सूची को विभाग की ओर से अक्टूबर 2024 में जारी किया जाएगा और तृतीय लिस्ट में कम अंक लाने वाले सभी उम्मीदवारों का चयन होगा यदि अगर आप भी जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन किए हैं और पहली एवं दूसरी लिस्ट में आपका चयन नहीं हुआ तो “इंडिया पोस्ट जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट कट ऑफ 2024” को यहां से चेक करें।

भारतीय डाक विभाग पोस्ट जीडीएस की भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कक्षा दसवीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार करता ऐसे में अगर आपका कक्षा दसवीं में 60% 65%70%80%85%90% में बना है तो यहां से देखें तृतीया सूची में कितना कट ऑफ जाएगा एवं कितने अंको पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024
India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024: जीडीएस थर्ड लिस्ट में इतने नंबर वालों का सिलेक्शन पक्का, देखें कट ऑफ

जीडीएस तृतीय लिस्ट का कट यहां से सभी उम्मीदवार चेक कर सकते हैं यहां एकदम सटीक कट ऑफ तैयार किया गया है जैसा की डाक विभाग राज्यवार मेरिट लिस्ट कट को अपने रिजल्ट के साथ ही indiapostgdsonline.gov.in पर हमेशा जारी करता है परंतु इस लेख में देखें सटीक कट ऑफ बताया गया है।

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024: Overview

Post NameIndia Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024
AuthorityIndian Postal Department
Category GDS Merit List Cut Off
Total Vacancies44228
Selection typeMerit Based
PostBPM, ABPM/Gramin Dak Sevak
India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024October 2024
GDS Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024: जैसा कि भारतीय डाक विभाग की तरफ से 44 228 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई थी जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन किया गया जिसके बाद डाक विभाग पहली लिस्ट को जारी किया जिसमें बहुत ही कम उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ और फिर बचे हुए पदों के लिए द्वितीय लिस्ट जारी किया गया जिसमें चयनित उम्मीदवारों का 3 अक्टूबर तक दस्तावेज सत्यापन हुआ।

और अब सभी उम्मीदवार उत्सुकता के साथ तृतीय लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं जो की अक्टूबर 2024 में ऑनलाइन डाक विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी एक बार लिस्ट जारी हो जाए उसके बाद उम्मीदवार अपने सर्किल के अनुसार पीडीएफ डाउनलोड करके मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे।

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024 Kab Aayega

भारतीय डाक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लिए राज्यवार मेरिट सूची कट ऑफ लिस्ट 2024 को एक साथ अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी करेगा जानकारी के लिए बता दें कि यदि अगर आप जम्मू कश्मीर और हरियाणा राज्य से हैं तो आपकी फर्स्ट लिस्ट भी अक्टूबर महीने में ही जारी होगा।

जीडीएस थर्ड मेरिट कट ऑफ 2024 की बात करें तो उत्तर प्रदेश राज्य के लिए 85% से 100% के मध्य कटऑफ जा सकता है क्योंकि पहले और दूसरी लिस्ट में भी बहुत हाई कट ऑफ गया था जिसकी वजह से ढेर सारे पद खाली पड़े है उसी को भरने के लिए अब तृतीय लिस्ट जारी किया जा रहा है और दिल्ली तथा पंजाब मे 97% तक रहेगा एवं मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों का चयन 90% से अधिक रहने पर होगा।

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024 Kitna Jayega?

इंडिया पोस्ट जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट कट ऑफ 2024 कितना जाएगा को लेकर उम्मीदवार इंटरनेट एवं गूगल पर खूब सर्च कर रहे हैं यदि अगर आप भी जानना चाहते है कि भारतीय डाक विभाग इंडिया पोस्ट जीडीएस की भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कितने प्रतिशत पर होने वाला है तो जानकारी के लिए बता दें कि 85%से 100% के बीच कक्षा दसवीं में मार्क्स लाने वाले उम्मीदवारों को सिलेक्शन तृतीय लिस्ट मे दिया जाएगा।

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024 Links

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024Click Here
India Post GDS 3rd Merit List 2024Click Here

India Post GDS 3rd Merit List Cut Off 2024:FAQ’S

इंडिया पोस्ट जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट कब आएगा?

इंडिया पोस्ट जीडीएस 3rd मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2024 के द्वितीय सप्ताह में आएगा।

Leave a Comment