India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024: इतने नंबर वालों का सिलेक्शन पक्का

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024: ग्रामीण डाक सेवक जीडीएस भर्ती 2024 की तीसरी मेरिट लिस्ट कट ऑफ को लेकर आया बड़ा खबर यदि अगर आप भी तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं और सर्च कर रहे हैं “जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट कट ऑफ 2024” कब आएगा तो जानकारी के लिए बता दे तीसरी सूची अक्टूबर 2024 में होगा जारी और जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रथम और द्वितीय लिस्ट में नहीं हुआ उनका भी तृतीय लिस्ट में नाम आएगा।

डाक विभाग कम नंबर लाने वाले लाखों उम्मीदवारों को तीसरी लिस्ट में देगा सुनहरा मौका ऐसे में अब तक प्रथम और द्वितीय चरण में जिनका सिलेक्शन नहीं हुआ और उनके कक्षा दसवीं में कम प्रतिशत आए है तो इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े तभी आपको यह जानकारी हो पाएगा कि आने वाले तृतीय लिस्ट में आपका सिलेक्शन होगा या फिर नहीं क्योंकि डाक विभाग 5 से 6 मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए निकालता है।

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024
India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024: इतने नंबर वालों का सिलेक्शन पक्का

जानकारी के लिए बता दें कि जीडीएस भारती का मेरिट लिस्ट कट ऑफ यहां पर राज्य के अनुसार बताया गया है जिसको उम्मीदवार आसानी से इस लेख की मदद से देख सकते हैं जैसा की डाक विभाग कक्षा दसवीं के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन करता है और सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को अपनी नियुक्ति को अंतिम रूप देने के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल होते हैं।

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024: Overview

Post NameIndia Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024
Bharti NameGramin Dak Sevak Bharti
Total Post44228
AuthorityIndian Postal Department
Selection typeMerit Based
India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024October 2024
Official WebsiteIndiapostgdsonline.gov.in

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024

भारतीय डाक विभाग हमेशा समय-समय पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्ती निकालता है ऐसे में इस वर्ष 44228 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए अब तक दो मेरिट लिस्ट 21 सर्कल के लिए सर्किल वाइज जारी कर दी गई हालांकि हरियाणा और जम्मू कश्मीर राज्य को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लिए प्रथम और द्वितीय लिस्ट जारी कर दी गई जिसके तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति को अंतिम रूप देने के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

दूसरी लिस्ट के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया समाप्त होने के एक हफ्ते बाद तीसरी मेरिट सूची को जारी की जाएगी तीसरी लिस्ट 15 अक्टूबर से पहले डाक विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट Indiapostgdsonline.gov.in पर जारी हो जाएगा जिसको उम्मीदवार अपने राज्य के अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ऑनलाइन इंगेजमेंट की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024 latest update

भारतीय डाक विभाग जीडीएस के थर्ड मेरिट लिस्ट कट ऑफ को सभी राज्य के लिए अलग-अलग श्रेणी वार जारी करेगा जानकारी के लिए बता दें कट ऑफ को राज्य के अनुसार इसलिए जारी किया जाता है क्योंकि पंजीकृत उम्मीदवारों की सख्या उपलब्ध सीटों की सख्या विद्यार्थियों की ओवरऑल पास मार्किंग आदि पर निर्भर करता है सबसे कम नंबरों पर पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों का किया जाता है।

और सबसे अधिक कट ऑफ उत्तर प्रदेश राज्य के लिए जायेगा यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य से हैं और अगर आपके हाई स्कूल में 85 से 100% के बीच मार्क्स है तो आपका सिलेक्शन आसानी से तृतीय लिस्ट में हो पायेगा हालांकि अगर तृतीय लिस्ट में सिलेक्शन नहीं हो पाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है चौथी लिस्ट भी जारी की जाएगी।

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024 me kitni jayegi

अगर आप जीडीएस थर्ड लिस्ट कट ऑफ 2024 कितनी जाएगी की जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको बता दे की सभी सर्कल के लिए 85 से 100% तक कट ऑफ जाएगा हालांकि आधिकारिक कट ऑफ नहीं है परंतु जारी दोनों लिस्ट के अनुसार इस लिस्ट में इतना जा सकता है ऑफिशियल कट ऑफ को डाक विभाग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ऑफिशल रूप से ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करेगा।

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024 Links

GDS 3rd List Cut Off 2024Click Here
GDS 3rd List 2024 Live Check Click Here
India Post GDS 3rd List 2024 Cut Off ResultClick Here

India Post Office GDS 3rd List Cut Off 2024: FAQ’S

जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट 2024 की कट ऑफ कितनी जाएगी?

जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट की कट ऑफ 85% से अधिक जा सकता है।

जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट 2024 कब जारी होगा?

जीडीएस थर्ड मेरिट लिस्ट 2024 अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Leave a Comment